हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद में मंगलवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए - जींद कोरोना वायरस मरीज

जींद में मंगलवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना केस की संख्या 153 हो गई. जिले में फिलहाल कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 101 है.

jind corona virus update
जींद में मंगलवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए

By

Published : Jul 29, 2020, 11:35 AM IST

जींद:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को 17 नए मामले सामने आए. जिनमें डिफेंस कॉलोनी की रहने वाली एक महिला डॉक्टर के तीन परिजन संक्रमित पाए गए. वहीं महिला डॉक्टर की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

वहीं संतनगर से गिरफ्तार किया गया एक जेब कतरा और वीटा मिल्क प्लांट में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं अर्बन स्टेट के एक परिवार के 4 लोग और झाँझ गेट से एक परिवार के 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.

जींद में मंगलवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए

नोडल अधिकारी डॉक्टर पाले राम कटारिया बताया कि कोरोना मरीजों के संपर्क में आने के बाद उनके परिजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल रिकवरी रेट 70 प्रतिशत के करीब है. अब तक 153 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं

नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 264 हो गई है. वहीं जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 101 हो गई है. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना सेंपल्स की संख्या बढ़ा दी गई है. जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:आज अंबाला पहुंचेंगे 5 राफेल विमान, एयरबेस के आसपास धारा-144 लागू

वहीं प्रदेशभर में मंगलवार को 749 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32,876 हो गई. मंगलवार सबसे ज्यादा 186 कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद से सामने आए. उसके बाद गुरुग्राम में 101 और रेवाड़ी में 59 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 6,712 हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details