जींद:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को 17 नए मामले सामने आए. जिनमें डिफेंस कॉलोनी की रहने वाली एक महिला डॉक्टर के तीन परिजन संक्रमित पाए गए. वहीं महिला डॉक्टर की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
वहीं संतनगर से गिरफ्तार किया गया एक जेब कतरा और वीटा मिल्क प्लांट में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं अर्बन स्टेट के एक परिवार के 4 लोग और झाँझ गेट से एक परिवार के 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.
नोडल अधिकारी डॉक्टर पाले राम कटारिया बताया कि कोरोना मरीजों के संपर्क में आने के बाद उनके परिजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल रिकवरी रेट 70 प्रतिशत के करीब है. अब तक 153 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं