हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद: शुक्रवार को मिले 8 नए कोरोना मरीज, 5 एक ही परिवार से - jind corona news

जींद जिले में शुक्रवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से 5 मरीज एक ही परिवार के हैं.

jind corona virus update
jind corona virus update

By

Published : Jul 24, 2020, 11:02 PM IST

जींद:जिले में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. यहां शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि बिरौली गांव के युवक की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 206 पहुंच गई है. 148 लोग ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस 53 हैं.

अर्बन एस्टेट की 66 वर्षीय महिला को बुखार आने के चलते 20 जुलाई को कोरोना संक्रमित मिली थी. महिला के संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार और संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए थे. वीरवार को महिला का बेटा, पुत्रवधू और दो पौत्री कोरोना संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया.

इसके अलावा गांव कहसून के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. युवक को कई दिन से बुखार आ रहा था. दो दिन पहले उसने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिया था. जिले में 24 जुलाई तक 206 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें से 148 लोग ठीक हो चुके हैं. जिले में फिलहाल 53 कोरोना एक्टिव के मामले हैं.

ये भी पढ़ें- बेरहम पिता ने 5 साल में 5 बच्चों को उतारा मौत के घाट, तंत्र-मंत्र का शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details