जींद:जिले में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. यहां शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि बिरौली गांव के युवक की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 206 पहुंच गई है. 148 लोग ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस 53 हैं.
अर्बन एस्टेट की 66 वर्षीय महिला को बुखार आने के चलते 20 जुलाई को कोरोना संक्रमित मिली थी. महिला के संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार और संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए थे. वीरवार को महिला का बेटा, पुत्रवधू और दो पौत्री कोरोना संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया.