जींदःफरवरी 2016 में प्रदेश में हुए जाट आंदोलन के दौरान बीजेपी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिमन्यु के घर में हुई आगजनी के मामले को लेकर जींद की जाट धर्मशाला में जाट समाज की महापंचायत हुई. महापंचायत में जाट समाज के कई बड़े नेता मौजूद रहे. महापंचायत में चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान, जाट नेता संगीता दरिया और सतरोल खाप समेत कई खापों के प्रतिनिधि मौजूद रहें.
कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी के मामले को लेकर फैसला
सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान ने महापंचायत की अध्यक्षता की. महापंचायत के दौरान घर में आगजनी के मामले में कैप्टन अभिमन्यु की ओर से दायर किए गए केस को लेकर फैसला लिया गया. जिसके लेकर महापंचायत के दौरान एक कमेटी बनाई गई. कमेटी बंद कमरे में मीटिंग कर फैसला लिया. महापंचायत में कैप्टन अभिमन्यु के दायर केसों पर फैसला हुआ. पंचायत ने इस घटना के लिए समस्त समाज को दोषी माना.
महापंचायत में सभी आरोपियों को माफ किया गया