हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, जयपुर-चंडीगढ़ के बीच एक्सप्रेस ट्रेन शुरू - Jind news

जयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को अनलॉक के साथ अक्तूबर 2020 से रोजाना की बजाय सप्ताह में तीन दिन ही चलाने का फैसला रेलवे ने किया था. लेकिन यात्रियों की डिमांड को देखते हुए इस ट्रेन को हर रोज चलाने का फैसला किया गया.

Indian railways
Indian railways

By

Published : Apr 12, 2021, 2:13 PM IST

जींद: अब सप्ताह में तीन दिन नहीं, बल्कि जयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 09717/09718 ट्रेन रोजाना चलेगी. ये बदलाव 10 अप्रैल से लागू हुआ है. इस ट्रेन का परिचालन लॉकडाऊन में बंद किए जाने के बाद अक्तूबर 2020 में शुरू किया गया था. जयपुर तथा चंडीगढ़ के लिए जाने वाले रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है.

10 अप्रैल से जयपुर-दौलतपुर चौक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हर रोज हो रहा है. अब तक यह ट्रेन सप्ताह में केवल तीन दिन ही चल रही थी. इस ट्रेन के रोजाना शुरू होने से जींद से चंडीगढ़ के अलावा जयपुर की तरफ जाने वाले यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में एक्सिस बैंक की शाखा में 4 करोड़ की चोरी, सिक्योरिटी गार्ड ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

गौरतलब है कि कोरोना के कारण पिछले साल लगे लॉकडाउन की वजह से सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था. अनलॉक के साथ अक्तूबर 2020 में इस ट्रेन को शुरू किया गया था लेकिन इसे रोजाना की बजाय सप्ताह में तीन दिन ही चलाने का फैसला रेलवे ने किया था.

अब तक यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चल रही थी लेकिन अब हर तरह की गतिविधियां खुल चुकी हैं और ट्रेनों की संख्या में भी वृद्धि कर दी है तो यात्रियों की डिमांड को देखते हुए इसे हर रोज चलाने का फैसला रेलवे ने किया है.

जींद-कुरूक्षेत्र के रास्ते हिमाचल जाने के लिए है यह मात्र एक ट्रेन

जींद-कुरूक्षेत्र-अंबाला के रास्ते हिमाचल जाने के लिए इस रूट की यह मात्र एक ही ट्रेन है. हालांकि यह ट्रेन जयपुर से चलने के बाद रोहतक-जींद होते हुए कुरूक्षेत्र-अंबाला के रास्ते चंडीगढ़ तक ही जाती थी लेकिन फरवरी माह में इस ट्रेन को रेलवे ने हिमाचल के ऊना जिले में स्थित दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन तक बढ़ाया था.

यह हिमाचल प्रदेश का अंतिम रेलवे स्टेशन है. दौलतपुर चौक से मां चिंतापूर्णी और ज्वाला देवी काफी कम दूरी पर स्थित हैं, इसलिए यात्री इस ट्रेन के माध्यम से माता के दर्शनों के लिए भी पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़े- भारतीय किसान यूनियन अब 16 अप्रैल को शाहाबाद में करेगी महापंचायत

यह है इस ट्रेन का रोजाना का रूट

दौलतपुर चौक जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन दौलतपुर चौक से अंदौरा, ऊना, नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, रूपनगर, मोरिंडा, मोहाली, चंडीगढ़, अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, नरवाना, जींद, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, अलवर, बांदी कुई, दौसा और गांधीनगर स्टेशनों से होकर करीब 730 किलोमीटर का सफर तय करके जयपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 14 कोच हैं.

बता दें कि इस ट्रेन के रोजाना परिचालन को लेकर मुख्यालय से पत्र जारी हो चुका है. इस ट्रेन की समय-सारिणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. जो लॉकडाऊन से पहले का समय था वही रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details