हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अस्पताल में सड़ रहे शव और डी-फ्रिजर्स एक साल से फांक रहे धूल - ताजा समाचार

नागरिक अस्पताल में डी-फ्रिजरों को आए करीबन 1 साल हो गया है, लेकिन अभी तक इन डी-फ्रिजरों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. अभी भी डेड बॉडियां बिना डी-फ्रिजर के पड़ी रहने पर मजबूर है.

नागरिक हस्पताल जींद

By

Published : Mar 26, 2019, 10:09 PM IST

जींद: नागरिक अस्पताल में डी-फ्रिजर्स को आए करीबन 1 साल हो गया है, लेकिन अभी तक इन डी-फ्रिजर्स का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. अभी भी डेड बॉडिज बिना डी-फ्रिजर के पड़ी रहने पर मजबूर है.

अस्पताल में डेड बॉडी बिना डी-फ्रिजर के पड़ी रहने पर मजबूर

बता दें कि राजकुमार गोयल ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सहित मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मांग की है कि डी-फ्रिजर को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए.वहीं नागरिक अस्पताल प्रशासन का कहना है कि डी-फ्रिजर लगाए जाने के लिए व्यवस्था की जा रही है. यहां सिर्फ एक डी-फ्रिजर लगाया जा सकेगा. बाकी दो डी-फ्रिजर कहीं ओर भेजने की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details