जींद: उचाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कहा कि आगामी स्थानीय निकाय (Haryana local body elections) चुनाव बीजेपी और जेजेपी मिलकर लड़ेगी. जेजेपी की तरफ से एक कोर कमेटी बनाई गई है. इसमें सरदार निशान सिंह, केसी बांगड़ व राजेन्द्र लितानी को शामिल किया गया है. ये टीम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और अन्य नेताओं के साथ चर्चा करके आगे की रणनीति तैयार करेगी. वहीं, कार्यकर्ताओं की जिलास्तर पर चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की वजह से यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र एवं नागरिकों को लेकर उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं. उनकी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यूक्रेन के साथ लगते पांच देशों की सीमाओं चाहे सर्बिया हो पोलैंड हो या अन्य देश हो, इन सभी पांचों देशों के दूतावास की स्पेशल यूनिट बॉर्डर पर तैनात है. अगर कोई छात्र या नागरिक इन पांचों देशों में से किसी भी एक देश में सड़क मार्ग से जाता है तो उनको बिना रुकावट के प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लगातार इन देशों के संपर्क में हैं. हर नागरिक को सुरक्षित वापस लाया जाएगा.