जींद: गांव के कुचराना कलां गांव से तीन दिन पहले गायब हुई लड़की का शव तालाब से बरामद हुआ. मृतका के शरीर और गले पर निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
दो दिन से लापता लड़की का तालाब में मिला शव, हत्या की जताई जा रही आशंका - तालाब में मिली लड़की की लाश
जींद जिले के गांव कुचराना कलां में रविवार को एक नाबालिग लड़की का शव तालाब में तैरता मिला. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
पुलिस की माने तो ये लड़की शुक्रवार से लापता थी और लड़की के पिता ने गांव के ही मोनू नाम के लड़के पर लड़की को बहला-फुसला कर भगाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस का कहना है कि बाद में 2 और लोगों को भी मामले में आरोपी बनाया गया है.
आरोपी से की जा रही पूछताछ
वहीं संदिग्ध हालत में लड़की का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार वालों को सूचना दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी. वहीं पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. आरोपी युवक से भी पूछताछ की गई है.