हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पूर्व विधायक परमिंद्र सिंह ढुल ने कांग्रेस में जताई आस्था - पूर्व विधायक परमिंद्र सिंह ढुल कांग्रेस

एक हफ्ते पहले ही बीजेपी को अलविदा कहने वाले पूर्व विधायक परमिंद्र सिंह ढुल ने बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के साथ ही जल्द कांग्रेस में शामिल होने का एलान किया है.

former MLA parminder dhull
former MLA parminder dhull

By

Published : Oct 26, 2020, 7:10 AM IST

जींद: पूर्व भाजपा नेता एवं इनेलो पार्टी से दो बार जुलाना के विधायक रहे परमिंद्र ढुल ने शनिवार देर रात नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात करने के बाद रविवार सुबह बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस के समर्थन में चुनाव प्रचार करने का निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा किसानों के विरोध में तीन कानून लाने से वे आहत हैं. भाजपा किसानों का शोषण करना चाहती है. वे किसान का शोषण किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे. परमिंद्र सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में वे बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस के समर्थन में खड़े होकर भाजपा के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे. साथ ही कहा कि जल्द ही व कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे.

पूर्व विधायक परमिंद्र सिंह ढुल ने कांग्रेस में जताई आस्था

वहीं इसी गहमागहमी के दौरान जींद से भाजपा विधायक कृष्ण मिड्ढा के नजदीकी राजू लखिना ने भी पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा से मुलाकात की. राजू लखिना नगर परिषद चेयरमैन का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. अगर ये दोनों मुलाकात रंगलायेगी तो ये जींद की राजनीति में हुड्डा की बड़ी सेंधमारी होगी.

ये भी पढ़ें-8 जिलों की 40 महिला जनप्रतिनिधियों को उपमुख्यमंत्री ने स्कूटी देकर किया सम्मानित

बता दें कि, परमिंद्र ढुल ने एक हफ्ते पहले बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी. परमिंद्र ढुल जींद की जुलाना सीट से लगातार दो बार इनेलो पार्टी से विधायक रहे हैं. उनके पिता चौ. दल सिंह छह बार विधायक रहे हैं. ढुल ने पिछला चुनाव जुलाना से बीजेपी की तरफ से लड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details