हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के गढ़ में निकाली ट्रैक्टर परेड

किसानों ने आज जींद जिले के उचाना कलां में ट्रैक्टर परेड (farmer tractor parade) भी निकाली. हरियाणा के डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) जींद जिले की इसी उचाना कलां विधानसभा सीट से विधायक हैं. शायद यही वजह है कि किसानों ने ट्रैक्टर परेड यात्रा के लिए उचाना कलां जगह को ही चुना.

farmers-tractor-parade-in-protest-against-agricultural-laws-in-jind
हरियाणा: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड, महिलाओं ने संभाली कमान

By

Published : Aug 15, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 12:23 PM IST

जीन्द:हरियाणा में भी देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जहां गणमान्य लोगों ने जगह-जगह तिरंगा फहराया. इस दौरान किसानों ने एक बार फिर कृषि कानूनों के विरोध का ऐलान किया था. जिसके चलते उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के दिन ही ट्रैक्टर परेड निकालने की बात कही थी. इस कारण किसानों ने आज जींद जिले के उचाना कलां में ट्रैक्टर परेड (farmer tractor parade) भी निकाली.

हरियाणा के डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) जींद जिले की इसी उचाना कलां विधानसभा सीट से विधायक हैं. शायद यही वजह है कि किसानों ने ट्रैक्टर परेड यात्रा के लिए उचाना कलां जगह को ही चुना. इस दौरान किसानों ने बड़ी संख्या में ट्रैक्टर परेड निकाली. खास बात ये है कि सभी ट्रैक्टरों पर तिरंगे झंडे लगे हुए हैं.

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के गढ़ में निकाली ट्रैक्टर परेड

किसानों का मानना है कि इस ट्रैक्टर परेड में किसानों के अलावा मजदूर भी शामिल हैं. जो तिरंगा यात्रा में अपनी भागेदारी निभा रहे हैं. इससे पहले भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकालने की बात कही थी. जिसके बाद किसानों ने भी ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालने का मन बनाया. इस ट्रैक्टर परेड में उचाना के अलावा आसपास के गांव और इलाकों के लोग भी जुड़ने लगे हैं.

ट्रैक्टर परेड में महिलाओं की भी भागेदारी

इस परेड की खासियत ये है कि इस ट्रैक्टर परेड को महिला किसान लीड कर रही हैं. एक और खास बात इस परेड की ये है कि जींद के उचाना में परेड होगी. जो उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का गढ़ माना जाता है. एक महिला किसान ने कहा कि वो अपने रोडमैप पर ही ट्रैक्टर परेड करेंगे. महिला किसान ने आगे कहा कि जो किसान की आवाज है वही सारे देश की आवाज है, यही मैसेज इस परेड के जरिए हम देना चाहते हैं. महिला किसान ने कहा कि सरकार डरी हुई है, दीवारें खिंचवा रही है, इससे ज्यादा और क्या होगा.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के गढ़ में निकाली ट्रैक्टर परेड

ये भी पढ़ें-75वां स्वतंत्रता दिवस: हरियाणा में आज किसान करेंगे ट्रैक्टर परेड, महिला किसानों के हाथ में होगी कमान

Last Updated : Aug 15, 2021, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details