जींद: जुलाना में पिछले तीन महीने से धरने पर बैठे किसान के धैर्य अब खत्म होने लगा है. किसान आर या पार के मूड में है. किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि सरकार ने जो संशोधित रेट की घोषणा की है. वो एक तरह से किसानों के मुंह पर तमाचा है. उन्होंने कहा कि नाम मात्र का मुआवजा बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि मार्केट रेट मात्र दो लाख रुपये बढ़ी है जो हमें मंजूर नहीं है.
जींद: मुआवजा राशि से किसान संतुष्ट नहीं, रेल रोकने की चेतावनी दी - compensation amount
किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि सरकार ने जो संशोधित रेट की घोषणा की है. वो एक तरह से किसानों के मुंह पर तमाचा है.
मुआवजा राशी से किसान संतुष्ठ नहीं, रेल रोकने की चेतावनी दी
ये भी पढ़ें- भिवानी: 3 सिर कटी लाश केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो सिर हुए बरामद
वहीं किसानों के रेल रोकने की चेतावनी दी है. जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.