जींद: बिजली विभाग सुधार के तमाम दावे करे, लेकिन उपभोक्ताओं को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. विभाग की गलतियों का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. हरियाणा के जींद जिला में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. यहां जनवरी का 331 रुपये का बिल और मार्च का 655 रुपये बिल भरने के बाद भी विभाग ने उपभोक्ता को लाॅकडाउन का 57650 रुपये का बिल थमा दिया.
उपभोक्ता के घर में मात्र 3 एलईडी, एक पंखा और एक सिंगल बैटरी है, लेकिन इसके बावजूद विभाग ने हजारों में बिल थमा दिया. इतना ज्यादा बिल आने के बाद उपभोक्ता परेशान है. उपभोक्ता इसको लेकर अधिकारियों से भी मिल चुका हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
जींद: बिजली विभाग की गलतियों का खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता, थमाया 57000 का बिल - बिजली बिल जींद
जींद जिला में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. विभाग ने एक उपभोक्ता को लाॅकडाउन का 57650 रुपये का बिल थमा दिया.
electricity department gave bill of 57650 to consumer in jind