हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

किसान आंदोलन से पहले जींद में पंजाब बॉर्डर सील, डयूटी मजिस्ट्रेट्स नियुक्त

किसानों के दिल्ली कूच देखते हुए जींद पुलिस ने सख्ती बड़ा दी है. जींद से पंजाब जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है. पुलिस को कहना है कि सरकार संपत्ती को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Duty magistrates appointed in Jind for farmers movement
जींद में की गई डयूटी मजिस्ट्रेट्स की नियुक्तियां

By

Published : Nov 25, 2020, 7:49 AM IST

जींद: 26 नवंबर को कृषि कानून के खिलाफ भारतीय किसान युनियन, विभिन्न किसान संगठनों और अन्य ट्रेड युनियनों ने दिल्ली कूच का आह्वान किया है. जिसको देखते हुए जिले में जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना पर रोक लगाई जा सके.

साथ ही किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा किसान नेताओं की धरपकड़ शुरू कर दी गई है. प्रस्तावित आंदोलन से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी तमाम प्रबंध किए गए हैं. 26 नवंबर को आमजन को भी किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. इसको देखते हुए जिले में डयूटी मजिस्ट्रेट्स की नियुक्ति कर दी गई है.

जींद में की गई डयूटी मजिस्ट्रेट्स की नियुक्तियां

पंजाब-हरियाणा की सीमा पर किसानों का जमावड़ा शुरू

पंजाब हरियाणा की सीमा दाता सिंह वाला बॉर्डर पर मंगलवार को पंजाब के किसानों का टैक्टर ट्रालियों के साथ जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. दिल्ली में होने वाली किसानों की जनसभा में जाने के लिए खनौरी-नरवाना-जींद-रोहतक के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करना चाहते हैं. जिसको देखते हुए जींद जिले की पुलिस ने बार्डर पर बैरिकेड लगाए हुए हैं और पंजाब के किसानों को हरियाणा की सीमा में प्रवेश पर पाबंदी लगा हुई है. बार्डर पर बैठे पंजाब के किसानों के लिए हरियाणा के दाता सिंह वाला गुरूद्वारा से भोजन लंगर पानी भेजा जा रहा है.

जींद पुलिस ने पंजाब सीमा पर लगाए 8 नाके

डीआईजी ओम प्रकाश नरवाल ने बताया कि पंजाब सीमा के साथ लगते जिले के सीमाओं पर 8 पुलिस नाके लगाए गए हैं. अन्य जिलों के साथ लगती सीमाओं पर 15 पुलिस नाके और जिला के अंदर 7 आंतरिक पुलिस नाके लगाए जाएंगे. इन नाकों से होकर गुजरने वाले किसानों की पूरी तरह से वीडियो ग्राफी भी करवाई जाएगी. ताकि प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखी जा सके. दाता सिंह वाला और खनौरी पातड़ा रोड़ पर सुरक्षा के लिहाज से तीन लेयर बैरिकेटिंग की गई है.

25 नवंबर से जींद से पंजाब को जाने वाले सभी रास्ते बंद

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों के ट्रैक्टरों के कागजात ना मिलने पर वाहन को जब्त कर दिया जाए. बताया जा रहा है कि जींद से पंजाब की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 25 नवंबर शाम 4 बजे से जींद से पंजाब को जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे. रोहतक, जुलाना से आने वाले वाहन वाया नगुरा, कैथल से होकर जा सकते हैं.

सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर होगी कार्रवाई

नरवाल ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति निजी और सरकारी किसी भी प्रकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उसके खिलाफ संबंधित थाने में सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. निजी और सरकारी किसी भी प्रकार की संपत्ति के नुकसान की भरपाई उस व्यक्ति की चल - अचल संपत्ति से की जाएगी.

बुधवार को होगी अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक

जिलाधीश डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि इस आंदोलन से निपटने को लेकर 25 नवंबर बुधवार को पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की जाएगी. ये बैठक दोपहर एक बजे शुरू होगी. इस बैठक में किसानों के आंदोलन को देखते हुए. कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं.

अप्रिय घटना की जानकारी देने के लिए नंबर जारी

किसानों और ट्रेड यूनियनों के आंदोलन के दृष्टिगत पुलिस विभाग द्वारा एक कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है. पुलिस द्वारा इनके नंबर भी शेयर किए गए हैं. कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रूम के फोन नंबर 100, 01681-245711, 8814011525 नंबर पर किसी भी अप्रिय घटना की आशंका की सूचना किसी भी समय दे सकता है. इनके अलावा व्यक्ति 8814011521, 8814011522 ट्रैफिक पुलिस के थाना प्रभारी और 8814011509 इंचार्ज सुरक्षा शाखा के मोबाईल नंबरों पर भी सूचना दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें:किसानों के दिल्ली कूच से पहले सख्त हरियाणा सरकार, कई नेता गिरफ्तार, बॉर्डर सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details