जींद: हरियाणा में असम की तर्ज पर एनआरसी लागू करने के हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री कहीं न कहीं प्रदेश में हिन्दू-मुस्लिम टकराव पैदा करना चाह रहे हैं. दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि एक प्रोपगेंडा के तहत प्रदेश में ये कदम उठाया जा रहा है, क्योंकि NRC का हरियाणा में कोई फर्क देखने को नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें- दो दिवसीय हरियाणा दौरे पर BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, थानेसर विधानसभा में आज कार्यक्रम
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) को हरियाणा में लागू करने के बात कही है. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की पहचान के लिए हरियाणा में भी नेशनल रजिस्टर आफ सिटीजंस (एनआरसी) का गठन किया जाएगा.
हिन्दू-मुस्लिम में टकराव पैदा करना चाह रहे मुख्यमंत्री, देखें वीडियो मुख्यमंत्री ने ये बयान पंचकूला में रिटायर्ड जज एचएस भल्ला से हुई मुलाकात के बाद दिया. मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के महासंपर्क अभियान के तहत पंचकूला पहुंचे थे. यहां उन्होंने पूर्व नौसेना अध्यक्ष सुनील लांबा से भी मुलाकात की और पंचकूला और हरियाणा की बेहतरी के लिए उनसे सुझाव मांगे.
गौरतलब है कि प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सीएम खट्टर के हरियाणा में एनआरसी का गठन करने के ऐलान के साथ ही प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. आपको बता दें कि कभी सिर्फ असम में एनआरसी लागू की गई है. सीएम खट्टर ने असम की तर्ज पर हरियाणा में भी एनआरसी लागू करने की बात कह दी है.