हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद में 75 लाख की हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार - जींद लाखों की हेरोइन पकड़ी

जींद में एक नशा तस्कर को 75 लाख रुपये की 715 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी यूपी से हेरोइन लेकर हिसार आया था.

jind heroine
heroine

By

Published : May 26, 2020, 8:45 AM IST

जींद: सीआईए की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुलकनी गांव के पास से एक नशा तस्कर को काबू किया है. पकड़े गए व्यक्ति का नाम नरेन्द्र उर्फ काली है जो राजथल गांव जिला हिसार का रहने वाला है. पुलिस ने इस व्यक्ति को 715 ग्राम हेरोइन साथ काबू किया है. हेरोइन की मार्केट कीमत लगभग 75 लाख रुपये बताई जा रही है.

पुलिस को देख भागने लगा आरोपी

सीआईए जींद इंचार्ज वीरेंद्र खर्ब ने बताया कि पुलिस टीम ने भारी मात्रा में हेरोइन के साथ आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई प्रवीन कुमार अपनी टीम के साथ गुलकनी गांव के पास पहुंचे. जैसे ही आरोपी नरेंद्र अपनी बाइक पर आया तो पुलिस को देखकर वह भागने लगा.

लॉकडाउन में लाया था हेरोइन, अब सप्लाई करने निकला था

पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को बाइक सहित काबू कर लिया. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 715 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन से पहले मार्च में वह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से यह हेरोइन लेकर आया था. अब जैसे ही लॉकडाउन में छूट मिली तो इसे आसपास के इलाके में सप्लाई करने निकला था.

ये भी पढ़ें-जींद: खेत में जलता शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

एएसआई प्रवीन कुमार ने बताया कि काबू किए गए आरोपी के खिलाफ जींद व हिसार में सात से आठ मामलें चोरी व एनडीपीएस के दर्ज हैं. यहां तक कि चोरी के एक मामले में आरोपी 2018 से अदालत से भगौड़ा भी बना हुआ है. आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी कि हेरोइन को कहां-कहां सप्लाई किया जाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details