जींद: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज जिला जींद मुख्यालय पर दीनबंधु छोटुराम के जयंती समारोह में विशेष तौर पर शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने जींद शहर के तीन चौक को रिमॉडलिंग के लिए नगरपरिषद को बजट देने की घोषणा की. इस दौरान केंद्रीय बजट पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि केंद्रीय बजट में सिंचाई प्रणाली को व्यवस्थित रखने का प्रयास किया गया है.
उपमुख्यमंत्री ने बजट पर टिप्पणी करने वाले विपक्षियों को कहा दिशाहीन. ये भी पढ़िए- करनाल: सीवरेज लाइन निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार! लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग में दी शिकायत
उनके सांसद रहते वक्त राखीगढ़ी को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने मांग रही थी जिसका वित मंत्री ने अपने इस बजट में विशेष ध्यान रखा यह बेहतर कदम है. उन्होंने विपक्ष द्वारा बजट पर टिप्पणी व्यक्त करने पर उन्हें दिशाहीन करार दिया.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा द्वारा धान घोटाले के आरोप लगाने पर कहा कि हमने धान की फिजिकल वैरिफिकेशन करवाई है और हम दो से तीन बार भी फिजिकल वैरीफिकेशन करवाने को तैयार हैं. गेंहू की फसल आने पर उसकी भी फिजिकल वैरीफिकेशन करवाई जाएगी.
ये भी पढ़िए: रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान, कहा- दिल्ली चुनाव में कांग्रेस कहीं नहीं रही