जींद:गांव ढाबी टेकसिंह में मां-बेटे की हत्या कर शवों को घर के अंदर ही जमीन खोदकर दफनाने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी ताहिर हुसैन मौके पर पहुंचे और मिट्टी को हटवाकर शवों को बाहर निकाला.
घर के आंगन में दबाए गए थे शव
गांव ढाबी टेकसिंह निवासी 64 वर्षीय रणबीर कौर अपने बेटे हरप्रीत के साथ गांव में रह रही थी. दोनों मां-बेटे की हत्या कर शवों को उनके ही मकान के आंगन में दबा दिया गया और ऊपर ईंटों से चिनाई की गई.
दोनों की हत्या का खुलासा गुरुवार को उस दौरान हुआ जब रणबीर कौर के दूसरे बेटे पोला की पत्नी इंद्रजीत कौर अपनी ससुराल गांव ढाबी टेकसिंह पहुंची. पोला की मौत लगभग दो साल पहले हो गई थी. इंद्रजीत कौर अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ पटियाला में रह रही थी.
ये भी पढ़ें-सिरसा: पुलिस को गुमराह करने के आरोप में रिक्शा चालक पर केस दर्ज