हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद में घर के आंगन में दबे हुए मिले मां-बेटे के शव - जींद मां बेटे के शव मिले

जींद के गांव ढाबी टेकसिंह से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां मां-बेटे के शव उनके घर के आंगन में ही दबे हुए मिले.

mother son murder jind
mother son murder jind

By

Published : Jan 28, 2021, 6:54 PM IST

जींद:गांव ढाबी टेकसिंह में मां-बेटे की हत्या कर शवों को घर के अंदर ही जमीन खोदकर दफनाने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी ताहिर हुसैन मौके पर पहुंचे और मिट्टी को हटवाकर शवों को बाहर निकाला.

घर के आंगन में दबाए गए थे शव

गांव ढाबी टेकसिंह निवासी 64 वर्षीय रणबीर कौर अपने बेटे हरप्रीत के साथ गांव में रह रही थी. दोनों मां-बेटे की हत्या कर शवों को उनके ही मकान के आंगन में दबा दिया गया और ऊपर ईंटों से चिनाई की गई.

दोनों की हत्या का खुलासा गुरुवार को उस दौरान हुआ जब रणबीर कौर के दूसरे बेटे पोला की पत्‍‌नी इंद्रजीत कौर अपनी ससुराल गांव ढाबी टेकसिंह पहुंची. पोला की मौत लगभग दो साल पहले हो गई थी. इंद्रजीत कौर अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ पटियाला में रह रही थी.

ये भी पढ़ें-सिरसा: पुलिस को गुमराह करने के आरोप में रिक्शा चालक पर केस दर्ज

सास रणबीर कौर और देवर हरप्रीत के घर पर ना दिखाई देने पर वो गढ़ी थाना पहुंची और दोनों के गायब होने की शिकायत दी. शिकायत के आधार पर डीएसपी ताहिर हुसैन पुलिस बल के साथ गांव ढाबी टेकसिंह पहुंचे और मकान को खंगाला तो वहां पर खून के धब्बे पड़े दिखाई दिए.

हत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में आंगन की खुदाई करवाई गई तो दोनों मां-बेटे के शव बरामद हुए. हालांकि ये खुलासा नहीं हो पाया कि रणबीर कौर व उसके बेटे हरप्रीत की हत्या किसने की और इसके पीछे क्या कारण रहे.

इंद्रजीत कौर ने बताया कि वो 13 जनवरी से अपनी सास तथा देवर के पास फोन कर रही थी, लेकिन कोई फोन को रिसीव नहीं कर रहा था. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, दहेज हत्या का लगा आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details