जींद: जिले में सैंपल बढ़ने के साथ ही कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने लगी है. मंगलवार देर रात को पीजीआई से आए रिपोर्ट में जिले में 100 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में 82 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जो कि जिले का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
जींद जिले में अब तक 888 कोरोना संक्रमित आ चुके हैं. वहीं 10 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हो चुकी है. कोरोना संक्रमित इन मरीजों में जींद विधायक समेत राजनीतिक लोगों के अलावा सरकारी विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं 3 पत्रकार भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और लोगों से अपील की है कि जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें. कोरोना के मामले बढ़ गए हैं, लेकिन पिछले पांच दिन में कोरोना सैंपल की संख्या घट गई है. इसका मुख्य कारण जिले में रैपिड एंटीजन किट का स्टॉक खत्म हो गया है.