हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद जिले में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, पिछले दो दिनों में 182 लोग संक्रमित - जींद कोरोना केस

जींद जिले में अब तक 888 कोरोना संक्रमित आ चुके हैं. वहीं 10 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हो चुकी है. कोरोना संक्रमित इन मरीजों में जींद विधायक समेत राजनीतिक लोगों के अलावा सरकारी विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं.

corona virus new cases and update in jind
corona virus new cases and update in jind

By

Published : Sep 3, 2020, 7:53 AM IST

जींद: जिले में सैंपल बढ़ने के साथ ही कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने लगी है. मंगलवार देर रात को पीजीआई से आए रिपोर्ट में जिले में 100 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में 82 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जो कि जिले का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

जींद जिले में अब तक 888 कोरोना संक्रमित आ चुके हैं. वहीं 10 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हो चुकी है. कोरोना संक्रमित इन मरीजों में जींद विधायक समेत राजनीतिक लोगों के अलावा सरकारी विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं 3 पत्रकार भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और लोगों से अपील की है कि जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें. कोरोना के मामले बढ़ गए हैं, लेकिन पिछले पांच दिन में कोरोना सैंपल की संख्या घट गई है. इसका मुख्य कारण जिले में रैपिड एंटीजन किट का स्टॉक खत्म हो गया है.

अब सिर्फ आरटीपीसीआर जांच का ही विकल्प ही बचा है. जिसकी रिपोर्ट में 24 से 72 घंटे का समय लग रहा है. एंटीजन किट खत्म होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल बढ़ाए थे, लेकिन पीजीआई खानपुर व रोहतक लोड ज्यादा होने के कारण सैंपलों को वापस लौटा रहा है.

जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा की रिपोर्ट भी 2 दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव आई. जिन्हें आज गुरुग्राम के मेदांता में शिफ्ट किया गया. वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालांकि विधायक को अपने आप को घर में ही आइसोलेट किया हुआ था, लेकिन बुखार न उतरने की वजह से मेदांता में शिफ्ट करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-बुधवार को मिले रिकॉर्ड 1792 नए मरीज, 15 लोगों की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details