हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अस्पताल से घर लौटे कोरोना पॉजिटिव सांसद बृजेंद्र सिंह, अभी होगा एक और टेस्ट - बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव

हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि वे दिल्ली के अस्पताल से अब घर लौट आए हैं, अब उनके अंदर बुखार या कोई अन्य लक्षण नहीं है. हालांकि उनका अभी एक और टेस्ट होना है जिसके बाद पता चलेगा कि वो अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं.

hisar MP brijendra singh
hisar MP brijendra singh

By

Published : Jul 14, 2020, 10:06 PM IST

जींद: देश और प्रदेश में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है. वहीं इसी बीच एक अच्छी खबर भी आ रही है. कोरोना संक्रमित बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह अब अस्पताल से घर लौट आए हैं. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करके ये जानकारी दी. बता दें कि, बीती तीन जुलाई को बृजेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसकी जानकारी भी उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करके दी थी.

अस्पताल से घर लौटे सांसद बृजेंद्र सिंह

वहीं अब नया वीडियो जारी करके सांसद बृजेंद्र सिंह ने बताया कि वे दिल्ली के अस्पताल से अब घर लौट आए हैं, अब उनके अंदर बुखार या कोई अन्य लक्षण नहीं है. हालांकि चार-पांच दिन बाद उनका अभी एक और टेस्ट होना है जिसके बाद ही ये पता चलेगा कि वो अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं. तब तक वो होम क्वारंटीन में रहेंगे.

हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने एक वीडियो जारी कर दी जानकारी.

सांसद ने सभी को लोगों को दुआओं व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा और एक बार फिर से लोगों से अपील की है कि कोई भी कोरोना वायरस को हल्के में ना लें, बेवजह घर से ना निकलें व अपनी सुरक्षा व साफ सफाई के सभी उपाय करें. अगर हम सावधानी बरतेंगे तो कोरोना को जरूर हरा पाएंगे. गौरतलब है कि हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने तीन जुलाई को वीडियो संदेश जारी करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

बता दें कि, हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हजार पार हो गई है. प्रदेश में अभी 22,628 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. जिनमें 17 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 5226 कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक 312 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम के होटल में पायलट बना रहे हैं ऐसी रणनीति, जिसकी भनक किसी को भी नहीं !

ABOUT THE AUTHOR

...view details