हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद में युवकों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली, CCTV में कैद वारदात - जींद फायरिंग सीसीटीवी

जींद में अपराधियों के अंदर जैसे कानून का खौफ खत्म हो चुका है. हर रोज लूट, हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला जींद शहर से सामने आया है जहां बाइक सवार दो युवकों ने घर में घुसकर महिला को गोली मार दी. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.

firing on women jind
firing on women jind

By

Published : Nov 2, 2020, 7:26 AM IST

जींद: शहर में राजा की कोठी के पास रविवार दोपहर बाद बाइक सवार दो युवकों ने घर में घुसकर महिला को गोली मार दी. वारदात से पूर्व हमलावर युवक महिला से किराए पर कमरा पूछकर गए थे. महिला को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. सदर थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार सामण गांव रोहतक निवासी पूजा अपने मकान के अंदर थी. उसी दौरान चेहरा ढके दो युवक मकान के गेट पर आए और पूजा पर फायर कर दिया. गोली पूजा के सिर में जा लगी. वारदात को अंजाम देकर युवक बाइक से फरार हो गए.

जींद में युवकों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली, CCTV में कैद वारदात

वारदात को अंजाम देने से पूर्व दोनों युवक पूजा के पास आए थे. उस दौरान दो अन्य पड़ोसी महिलाएं भी वहां बैठी हुई थी. जिस पर युवकों ने पूजा से किराए पर कमरे के बारे में पूछा. पूजा द्वारा मना किए जाने पर उस दौरान युवक वहां से चले गए. जब दोनों पड़ोसी महिलाएं पूजा के पास से चली गईं तो लगभग दस मिनट के बाद वही बाइक सवार युवक पूजा के घर में घुस आए और वारदात को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़ें-करनाल: घरेलू कलह के चलते शख्स ने पत्नी की हत्या कर खुद भी खाया जहर

मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवारों का पीछा भी किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. पूजा के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात कैद हो गई. पूजा की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है. वारदात की सूचना पाकर डीएसपी साधुराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया.

जानकारी के अनुसार पूजा के पहले पति पवन की हत्या हो चुकी है, दूसरे पति अनिल के साथ उसका झगड़ा चल रहा है. फिलहाल पूजा गांव धनाना निवासी नीरज के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी. पूजा अपनी बहन के साथ विवाद के चलते दस माह सुनारिया जेल में भी रह चुकी है.

ये भी पढ़ें-रोहतक पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो शातिर अपराधियों को किया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details