हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद: सड़क किनारे अलाव ताप रहे 8 लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, 3 की मौत, 3 घायल - jind news today

जींद में एक कार ने तीन लोगों की जान ले ली. रविवार को सड़क किनारे आग सेंक रहे 8 लोगों पर कार चढ़ने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए.

car crushed  8 people in jind 3 dead
सड़क किनारे आग सेंक रहे 8 लोगों पर चढ़ी कार 3 की मौत

By

Published : Dec 29, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 7:13 AM IST

जींद: जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. कड़कड़ाती ठंड के चलते सड़क किनारे आग सेंक रहे 8 लोगों पर स्विफट गाड़ी चढ़ने से 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बाप-बेटा भी शामिल है.

तेज रफ्तार ने आठ को रौंदा

बताया जा रहा है कि स्विफट गाड़ी की स्पीड़ इतनी ज्यादा थी कि हादसे को अंजाम देने के बाद गाड़ी 70 फूट दूर तालाब में जा गिरी जिसमें ड्राईवर बाल बाल बच गया. जींद के गांव घिमाना के पास मेन रोड के किनारे 8 लोग आग सेंक रहे थे.

सड़क किनारे आग सेंक रहे 8 लोगों पर चढ़ी कार 3 की मौत

कार 70 फीट दूर एक तालाब में जा गिरी

अचानक पीछे से आ रही एक कार उनके ऊपर चढ़ गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 घायल हो गए. वहीं कार सभी को रौंदते हुए 70 फीट दूर एक तालाब में जा गिरी, जिसमें ड्राइवर बाल-बाल बचा. वहीं हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

हादसे में घायल ईश्वर ने बताया कि वो सड़के किनारे आग सेंक रहे थे. इतने में तेज रफ्तार कार उन पर आ चढ़ी, जिसमें 3 की मौके पर मौत हो गई और 3 घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- सिरसा में सर्दी का सितम जारी, पिछले एक हफ्ते से कोहरे में घिरे हरियाणा के कई शहर

Last Updated : Dec 30, 2019, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details