जींद: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जिला जींद मुख्यालय पहुंचे. जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने आगामी संगठन रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं को भी आवश्क दिशा-निर्देश दिए. प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने जिले के सभी बीजेपी पार्षदों और ब्लॉक समिति के सदस्यों के साथ भी जिले में हो रहे विकास कार्यों को लेकर बैठक की.
पत्रकारवार्ता में धनखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही किसान हित में तीन अध्यादेश लागू किए जो कि पूर्णतः किसान के हित में है, किंतु कुछ लोग किसानों को बरगलाने का काम कर रहें. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मंडियों में सरकारी खरीद पहले की तरह होगी. जिसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा. जबकि किसान के पास विकल्प रहेगा कि वो अपनी फसल को मंडी के अंदर बेचना चाहता है अथवा बाहर. इससे किसानों को कोई नुकसान नहीं होगा. विपक्ष किसानों बरगला रहा है, आने वाले समय मे इनकी पोल खुल जाएगी.