जींद: जिले में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई. जननायक जनता पार्टी से राज्यमंत्री अनूप धानक ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में जींद से बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा भी थे, लेकिन वो बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए. इसके बाद बीजेपी समर्थकों ने हंगामा किया.
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में क्या हुआ ?
हुआ यूं कि जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली. जिसकी वजह से बीजेपी विधायक बैठक को छोड़कर बार चले गए. तभी बीजेपी समर्थकों ने बैठक में हंगामा कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे विधायक की बेइज्जती हुई.
राज्य मंत्री अनूप धानक के कार्यक्रम में बीजेपी विधायक को नहीं मिली कुर्सी तो हो गया हंगामा क्यों हुआ जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में हंगामा ?
बीजेपी समर्थकों ने कहा कि वो इस बैठक का विरोध करेंगे क्योंकि उनके विधायक की बेइज्जती हुई है. ये कहकर बीजेपी नेताओं और समर्थकों ने बैठक का बायकॉट कर दिया. बीजेपी समर्थकों ने अनूप धानक पर बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा को कुर्सी ना देकर अपमानित करने का आरोप लगाया.
बैठक में कुर्सी नहीं मिलने नाराज हो गए कृष्ण मिड्ढा!
इसके बाद बैठक में हंगामा हुआ. हंगामे को बढ़ता देख राज्यमंत्री अनूप धानक कुर्सी से खड़े हो गए और बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा को वापस बुलाने के लिए वो भी बैठक स्थल से बाहर निकल गए. उन्होंने बीजेपी समर्थकों को आश्वासन दिया कि वो विधायक को बुलाकर पूरा सम्मान देंगे.
अनूप धानक पर बीजेपी विधायक के अपमान का आरोप
इस दौरान बीजेपी समर्थकों ने राज्यमंत्री अनूप धानक पर जमकर नाराजगी जताई. जिसके बाद राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि मैं बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा को मनाकर लाता हूं. इतना कहकर वो काफिले के साथ बीजेपी विधायक को मनाने के लिए निकल पड़े. इस दौरान बैठक रुकी रही.
ये भी पढ़ें- शशि थरूर के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज का पलटवार, कहा- नहीं खत्म हुआ कांग्रेस का जिन्ना मोह
कुछ देर बाद राज्यमंत्री अनूप धानक बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा के साथ बैठक में दोबारा लौटे और फिर बैठक को शुरु किया गया, लेकिन इस पूरे वाक्ये ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या गठबंधन की सरकार में सबकुछ ठीक तो है?