जींद: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 70 साल में जो नहीं हुआ, वह 70 दिनों में हो गया. सरदार पटेल लौह पुरुष थे, क्योंकि तब हमारे देश में स्टील नहीं था. आज हमारे देश में स्टेनलेस स्टील है, इसलिए मैं कहूंगा कि अमित शाह मैन ऑफ स्टील हैं.
अमित शाह ने एकलव्य स्टेडियम में आयोजित आस्था रैली में भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता और सरदार पटेल के सपने को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति के कारण बची हुई थी. प्रधानमंत्री मोदी वोट बैंक की राजनीति नहीं करते और उनको बस मां भारती की परवाह है. मोदी जी ने 75 दिनों में वह कर दिखाया जो देश में 70 साल में नहीं हुआ था.
अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भी जमकर तारीफ की और हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि जाति व वर्ग की राजनीति करने वाले नेताओं ने हरियाणा में नफरत और भेदभाव का माहौल बना रखा था. मनोहर लाल की सरकार ने इसे खत्म कर पूरे राज्य का समान विकास कराया और जनता में उम्मीद की लौ जलाई.