हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद: धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर से जोड़ने की मांग तेज, समर्थन देने पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा - dispute

एक पत्रकार द्वारा जब पूछा गया कि 10 साल पहले आप भी मुख्यमंत्री रहे, लेकिन आपने पानी नहीं दिया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे समय में पीने का पानी मिलता रहा है, पानी की दिक्कत हो ऐसा कभी नहीं हुआ.

धरौदी माइनर के लिए धरना

By

Published : Jul 29, 2019, 12:49 PM IST

जींद: नरवाना में धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर से जोड़ने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे 11 गांव के लोगों पर राजनीति गरमाने लगी है. लोगों को समर्थन देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जींद के नरवाना पहुंचे और उनकी आवाज को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया.

धरौदी माइनर पर सियासत

एक पत्रकार द्वारा जब पूछा गया कि 10 साल पहले आप भी मुख्यमंत्री रहे, लेकिन आपने पानी नहीं दिया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे समय में पीने का पानी मिलता रहा है, पानी की दिक्कत हो ऐसा कभी नहीं हुआ.

धरनास्थल के नेता रंगी राम ने समर्थन देने आए नेताओ पर तंज कसते हुए कहा किहमें जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला, इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला, कलायत के विधायक जयप्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का समर्थन मिला है. आज ये लोग हार चुके हैं तो हमें समर्थन दे रहे हैं.

10 साल हुड्डा और 5 साल चौटाला मुख्यमंत्री रहे तब भी हमारी पानी की मांग थी, लेकिन आज उनके पास कुर्सी नहीं है. आज इन नेताओं को जनता की जरूरत है तो हमें समर्थन देने आए हैं लेकिन फिर भी हम इनका धन्यवाद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details