जींद: नरवाना में धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर से जोड़ने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे 11 गांव के लोगों पर राजनीति गरमाने लगी है. लोगों को समर्थन देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जींद के नरवाना पहुंचे और उनकी आवाज को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया.
एक पत्रकार द्वारा जब पूछा गया कि 10 साल पहले आप भी मुख्यमंत्री रहे, लेकिन आपने पानी नहीं दिया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे समय में पीने का पानी मिलता रहा है, पानी की दिक्कत हो ऐसा कभी नहीं हुआ.