जींद: मंगलवार को जींद में भाई बहनों के प्रेम का प्रतीक भाईदूज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व पर बहनों ने भाईयों की लंबी उम्र की कामना की.
भाईदूज पर्व को लेकर सुबह से ही भाई बहनों में खासा उत्साह देखने को मिला. छोटे भाई बहनों ने भी ये त्यौहार धूम-धाम से मनाया. बहनों ने भाईयों के लिए तरह-तरह के पकवान बनाकर भोज कराया. वहीं बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए भगवान से दुआएं मांगी. भाइयों ने बहनों की हर तरह की सुख सुविधा देने की वचनबद्धता को दोहराया.
शास्त्रों के अनुसार बहन भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी दीर्घायु और सुख समृद्धि की कामना करती है और भाई बहन कि हर प्रकार से सुरक्षा का वचन देता है. बहनें-भाइयों को अपने घर पर आमंत्रित कर उसे तिलक लगाती हैं और भोजन कराती हैं विधान के अनुरूप मांगलिक कार्य करती हैं.