हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद: सहकारिता मंत्री ने की चीनी मिल के पिराई सत्र की शुरुआत - जींद बनवारी लाल चीनी मिल

हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने मंगलवार को जींद की सहकारी चीनी मिल के गन्ना पिराई सत्र का विधिवत शुरुआत की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि किसानों को गन्ना उगाने और इसकी मिलो में बिक्री करने में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

Banwari Lal inaugurated 33rd Crushing Season of Sugar Mill Jind
सहकारिता मंत्री ने की चीनी मिल के पिराई स्तर की शुरुआत

By

Published : Nov 11, 2020, 6:56 AM IST

जींद: हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने मंगलवार को जींद की सहकारी चीनी मिल के 33वें गन्ना पिराई सत्र की विधिवत शुरुआत की. इस दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार देश में सर्वाधिक गन्ने का भाव दे रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 340 रुपये प्रति क्विंटल के भाव को बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है. इससे किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ना उगाने और इसकी मिलो में बिक्री करने में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

सहकारिता मंत्री ने की चीनी मिल के पिराई स्तर की शुरुआत

सहकारिता मंत्री ने गन्ना उत्पादक किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारी चीनी मिलों के विकास में गन्ना उत्पादक किसानों का हमेशा अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को नवीनतम तकनीक अपनाकर गन्ना उत्पादन करना चाहिए और हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई सभी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. हरियाणा सरकार भी लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पशु पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए तीन लाख की राशि का ऋण प्रदान कर रही है.

मंत्री ने कहा कि सहकारी चीनी मिलों में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को कोई परेशानी न हो इसके लिए यहां आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. मिलों में किसानों के लिए कैंटीन भी खोली गई है ताकि उन्हें समय पर खाना उपलब्ध किया जा सके. वहीं चीनी मिलों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि किसानों को गन्ना बिक्री की राशि की अदायगी बिना किसी देर किए सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गन्ना उत्पादन के प्रति किसानों का रुझान बढ़ रहा है. निश्चित रूप से गन्ने के रकबे में बढ़ोतरी होगी और आवश्यकता पड़ी तो चीनी मिलों की पिराई क्षमता को बढ़ाने का काम भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सर्दी के मौसम में ऐसे करें पशुओं की देखभाल

इस अवसर पर जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिड्डा, जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा,बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजकुमार मोर,जींद चीनी मिल के प्रबंधक निदेशक डॉ. राजेश कोथ और जिला उपायुक्त डॉक्टर आदित्य दहिया भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details