जींद: हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने मंगलवार को जींद की सहकारी चीनी मिल के 33वें गन्ना पिराई सत्र की विधिवत शुरुआत की. इस दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार देश में सर्वाधिक गन्ने का भाव दे रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 340 रुपये प्रति क्विंटल के भाव को बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है. इससे किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ना उगाने और इसकी मिलो में बिक्री करने में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
सहकारिता मंत्री ने गन्ना उत्पादक किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारी चीनी मिलों के विकास में गन्ना उत्पादक किसानों का हमेशा अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को नवीनतम तकनीक अपनाकर गन्ना उत्पादन करना चाहिए और हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई सभी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. हरियाणा सरकार भी लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पशु पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए तीन लाख की राशि का ऋण प्रदान कर रही है.