हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ये मोदी सरकार की लूट का अंतिम दिन था: अशोक तंवर

लोकसभा चुनाव का एलान होते ही सभी पार्टियों को नेताओं एक-दूसरे पर बयानबाजी तेज कर दी है. हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने बीजेपी सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए हैं.

अशोक तंवर, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

By

Published : Mar 11, 2019, 11:15 PM IST

जींद: लोकसभा चुनाव का एलान होते ही सभी पार्टियों को नेताओं एक-दूसरे पर बयानबाजी तेज कर दी है. हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने बीजेपी सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए हैं.अशोक तंवर ने लोकसभा चुनाव घोषित होने पर कहा कि ये मोदी सरकार की लूट का अंतिम दिन था. जनता इन चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रही है ताकि देश से मोदी सरकार को चलता कर सके. देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी.

अशोक तंवर, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

अशोक तंवर ने केंद्र सरकार पर लोकसभा चुनाव को एक सप्ताह देरी से घोषित करने के आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास करना था, इसलिए अचार संहिता लगाने में देरी हो गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी तानाशाही रवैया अपनाकर सांवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को तानाशाही की तरफ ले जा रही है.

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का हरियाणा में किसी भी पार्टी से गठबंधन होने की बात को नकारते हुए तंवर ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश में किसी के साथ गठबंधन की जरूरत नहीं है और पार्टी प्रदेश में जल्द ही अपने सभी 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर देगी. कांग्रेस में आपसी फूट के सवाल पर उन्होंने कहा कि "नो फुट कांग्रेस एकजुट"
बता दें कि अशोक तंवर सोमवार को जींद में कांग्रेस नेता बलजीत रेढू के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनावों का एलान कर दिया. हरियाणा की दस लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 12 मई को मतदान होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details