जींद:आगामी 4 अप्रैल को जींद में किसानों की महापंचायत होगी जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित संयुक्त किसान मोर्चा के नेता भाग लेंगे. इस महापंचायत में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर आप नेताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.
मंगलवार को जींद में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आगामी 4 अप्रैल को जींद के हुडा मैदान में होने वाली किसान महापंचायत ऐतिहासिक होगी. ये महापंचायत हरियाणा की राजनीति को नया मोड़ देने का काम करेगी. इस महापंचायत में 50,000 से अधिक किसान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुनने के लिए आएंगे.
सुशील गुप्ता ने कहा कि किसानों के आग्रह पर होने वाली इस महापंचायत को लेकर प्रदेश भर के किसानों में भारी उत्साह है. महापंचायत में अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर किसानों के साथ मिलकर आप नेताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.