- हम हर हाल में किसानों के साथ रहेंगे
- हमने किसानों के लिए जो कर सकते थे वो सब किया
- दिल्ली को सुधारा है देश को भी सुधार सकते हैं
- मेरा सपना है कि मैं देश को विकसित देखूं
जींद में आज AAP की किसान महापंचायत, केजरीवाल ने कहा- हम हर हाल में किसानों के साथ
15:13 April 04
अरविंद केजरीवाल का बयान
11:24 April 04
300 किसानों की शहादत पर कुंभकरण की नींद सो रही सरकार- सुशील गुप्ता
- जींद में किसान महापंचायत को लेकर सभी तैयारियां पूरी
- 300 किसानों की शहादत पर कुंभकरण की नींद सो रही सरकार- सुशील गुप्ता
- मोदी सरकार की आंखें खोलने के लिए बुलाई गई किसान महापंचायत
09:20 April 04
किसान महापंचायत लाइव अपडेट
जींद:हरियाणा के जींद में आज आम आदमी पार्टी द्वारा किसान महापंचायत होनी है. जींद के हुड्डा सेक्टर में होने वाली इस महापंचायत को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे.
इस किसान महापंचायत में भगवंत मान, वरिष्ठ नेता गोपाल राय के अलावा हरियाणा की पृष्ठभूमि से जुड़े दिल्ली के अनेक वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे. कई दिन से आम आदमी पार्टी के नेता महापंचायत में शामिल होने का न्योता जगह-जगह घूम कर दे रहे थे.
हरियाणा की सियासत पर नज़र
खास बात ये है कि आम आदमी पार्टी अब हरियाणा में सियासी ज़मीन तैयार करने की कोशिश कर रही है. किसानों के बीच बीजेपी का विरोध ही आप को हरियाणा की तरफ आकर्षित कर रहा है. इससे पहले प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले भी आम आदमी पार्टी ने सिंबल पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. मतलब साफ है कि केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी हरियाणा में लोगों के दिलों में जगह बनाना चाहती है.
ये भी पढ़ें-जींद में होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल
जींद को इसलिए चुना
आम आदमी पार्टी ने किसान महापंचायत के लिए जींद को बड़े ही सोच-समझकर चुना है. कहते हैं कि जींद में रैली किए बिना प्रदेश में कोई भी राजनीतिक दल हरियाणा की सत्ता पर काबिज़ नहीं हो पाया है. दूसरा कारण ये भी है कि जींद हरियाणा के बिल्कुल बीच में स्थित है. यहां रैली करने से पूरे हरियाणा में इसका असर जा सकता है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा की राजनीति को नया मोड़ देगी जींद की किसान महापंचायत- सुशील गुप्ता