जींद: लूट, डकैती और हत्या के मामले में पुलिस ने 4 वांछित अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इसमें से दो अपराधी जींद जिले से हैं, एक अपराधी सोनीपत और एक अपराधी कैथल जिले का रहने वाला है. जिन पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस हिरासत से भागने वाले इन अपराधियों की पहचान सुनील पुत्र रामफल निवासी खरकरामजी, नवीन उर्फ बब्बल पुत्र चुडिया राम निवासी पाई जिला कैथल, संजीत उर्फ सचिन पुत्र संजय निवासी बिटाना जिला सोनीपत और शिवम पुत्र सतीश निवासी शामलो कलां जिला जींद का रहने वाला है.