हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गणित के सवाल का जवाब ना देने पर 8 वर्षीय छात्रा को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज - छात्रा की बेरहमी से पिटाई जींद

जींद जिले के एक सरकारी स्कूल के अध्यापक द्वारा तीसरी कक्षा की छात्रा की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. यहां एक सवाल का जवाब ना देने पर अध्यापक ने छात्रा को बेरहमी से पीटा.

girl student beaten jind
girl student beaten jind

By

Published : Mar 11, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 11:32 PM IST

जींद: जुलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव शादीपुर के प्राथमिक सरकारी स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को जब गणित विषय का एक सवाल नहीं आया तो अशोक नाम के अध्यापक ने उसके साथ क्रूरता दिखाई और लड़की की बेरहमी से पिटाई कर दी.

हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद जुलाना के खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत करवाने पर जुलाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज लिया है.

गणित के सवाल का जवाब ना देने पर 8 वर्षीय छात्रा को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज.

पीड़ित 8 वर्षीय लड़की ने बताया कि अध्यापक ने गणित विषय में भाग (डिवाइड) का सवाल दिया था जिससे ना सोल्व करने पर अध्‍यापक ने बोला कि अब मैं बताता हूं और मेरी पिटाई शुरू कर दी. लड़की की मां का कहना है कि शनिवार को उसने मेरी बेटी के साथ में जो पिटाई की है हमें दुख है. हम मांग करते हैं कि उस अध्यापक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः-अगले तीन दिन तक हरियाणा में बारिश के आसार: मौसम विभाग

पीड़ित बच्ची की मां ने कहा कि पहले भी ये अध्यापक लड़की की पिटाई कर चुका है. मां ने रुंधे हुए गले से कहा कि ऐसा सलूक तो कोई जानवरों से भी नहीं करता, जैसा अध्यापक ने बच्ची के साथ किया है. उन्होंने बताया कि लड़की का मेडिकल करवाकर शिकायत पुलिस को सौंप दी गई है. लड़की की हालत ऐसी है कि वो खाना भी ढंग से नहीं खा पा रही है.

वहीं स्कूल के मुख्य अध्यापक की तरफ से भी आरोपी अध्यापक को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है और भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई है. जब खंड शिक्षा अधिकारी शिवनारायण से इस विषय पर बात की गई तो उनका कहना था कि हमारे संज्ञान में यह मामला आया है.

उन्होंने कहा कि अध्यापक को भी नोटिस भेज दिया गया है जो भी कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी. इस मामले में जुलाना पुलिस स्टेशन में लड़की की मां की शिकायत पहुंचने पर मामला दर्ज कर लिया है. एसएचओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की की मां की तरफ से शिकायत मिली थी जिस पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश का सियासी ड्रामा: गुरुग्राम के आइटीसी ग्रैंड भारत होटल में शिफ्ट BJP विधायक

Last Updated : Mar 11, 2020, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details