हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जिगोलो बनाने की लालच देकर युवक से साढ़े आठ लाख हड़पे, मुकदमा दर्ज - फेसबुक पर जिगोलो गैंग

फेसबुक पर जिगोलो गैंग आजकल सक्रिय है. हरियाणा के जींद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. फेसबुक के जरिए कुछ लोगों ने एक युवक को जिगोलो बनाने का लालच देकर उससे आठ लाख रुपये (Cheating in the name of jigolo in Jind) से ज्यादा हड़प लिये. जब आरोपी उसे पैसा लौटाने के नाम पर आनाकानी करने लगे तब उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई.

जींद में जिगोलो के नाम पर ठगी
जींद में जिगोलो के नाम पर ठगी

By

Published : Sep 15, 2022, 11:01 PM IST

जींद: जिगोलो बनाने का झांसा देकर जींद जिले के एक युवक से साढ़े आठ लाख रुपये हड़प लिए गए. पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर दो नामजद लोगों पर मामला दर्ज किया है. जींद की साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिले के जुलाना थाना क्षेत्र के गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फेसबुक (jigolo gang on facebook) पर रोबिन मंडल व शंभू नाम के व्यक्ति से उसकी दोस्ती हुई और फोन पर बातचीत का सिलिसिला शुरू हो गया.

इन दोनों ने उसे जिगोलो बनाने का झांसा देकर प्रति घंटे के हिसाब से आठ से नौ हजार रुपये देने का वादा दिया. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि 25 अगस्त को रोबिन ने उससे आईडी और फोटो लिए. इसके साथ ही 2100 रुपये ज्वाइनिंग के नाम पर लिए गए और आईडी कार्ड बनाने की बात कही गयी. इसके बाद उसे आईकार्ड भी जारी कर दिया गया और सर्टिफिकेट भी दिया गया. रोबिन ने डर दिखाकर उसे 6500 रुपये सेफ्टी किट के नाम पर जमा करवा लिए. इसके बाद उसे एक ड्राइवर का मोबाइल नंबर भी दिया गया. बाद में नए नए बहानो से उससे पुलिस सर्टिफिकेट के नाम पर 38 हजार रुपये लिए गए.

कुछ समय बाद 29 अगस्त को उसके पास फोन आया कि कंपनी द्वारा उसे दो लाख 47 हजार रुपये दिए जाएंगे और अकाउंट नंबर ले लिया. इसी के बाद उसे फोन आया कि राशि उसके खाते में डाल दी गयी है लेकिन कागजात की कमी से होल्ड हो गयी. कागजात की कमी क्लियर करने की बात कहकर उस से आठ लाख 50 हजार रुपये हड़प लिए गए. बाद में दोनों व्यक्ति जल्द राशि वापस होने की बात कहते रहे. इसके काफी समय बाद तक उसके खाते में ठगी गई राशि वापस नहीं आई. साइबर थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details