हरियाणा

haryana

हांसी में 30 किलो गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2021, 10:22 AM IST

आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भी लिया गया है. पुलिस की टीम ने एक युवक को गांजा सहित गिरफ्तार किया है.

youth arrested in Hansi with 30 kg of cannabis
हांसी में 30 किलो गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार

हिसार:हरियाणा पुलिस पिछले काफी समय से अवैध नशा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. हांसी पुलिस ने गांव लोहारी राघो के पास से एक युवक को 30 किलोग्राम गांजा सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है.

आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भी लिया गया है. पुलिस की टीम ने एक युवक को गांजा सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान ओमप्रकाश निवासी लोहारी के रूप में हुई है.

पुलिस की सीआईए टू की टीम को सूचना मिली कि गांव लोहारी राघो के पास पुलिया के ऊपर एक व्यक्ति कटा प्लास्टिक में नशीला पदार्थ लेकर बैठा हुआ है. अगर तुरंत रेड की जाए तो वह काबू में आ सकता है. हांसी पुलिस ने एक टीम का गठन करके तुरंत गांव लोहारी राघो में दबिश दी और ओमप्रकाश को शक के आधार पर पूछताछ की.

उप पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान कट्टे से 30 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गांजे को कब्जे में लेकर ओम प्रकाश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

आरोपी युवक को न्यायालय में पेश करके 3 दिन का पुलिस रिमांड भी लिया गया है. थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि वह गांजा कहां से लेकर आया था और उसे कहां सप्लाई करना था.

ये भी पढ़ें-हांसी: गांजा पत्ती के साथ पंजाब की दो महिलाएं गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details