हिसार:हरियाणा केहिसार में 5वीं एलीट महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का समापन हो गया है. जहां 52 किलोग्राम कैटेगरी में तेलंगाना की निखत जरीन ने हरियाणा की मीनाक्षी को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. निखत जरीन ने रिंग में बेहद शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल के साथ-साथ चैंपियनशिप 2021 के बेस्ट बॉक्सर का अवॉर्ड भी हासिल किया.
नेशनल चैंपियन और देश की बेस्ट बॉक्सर 2021 का अवॉर्ड जीतने वाली गोल्ड मेडल विजेता निखत जरीन ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि इस चैंपियनशिप में उनके लिए काफी चुनौतियां थी. फाइनल मुकाबला भी होस्ट स्टेट हरियाणा से था. निखत ने पहली बार नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है, इसलिए ये गोल्ड उनके लिए बेहद खास भी है. निखत का कहना है कि साल की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है, अब मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए जी जान एक कर दूंगी
महिला मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप: हरियाणा की बॉक्सर को हराकर तेलंगाना की निखत बनी नेशनल चैंपियन
हरियाणा के हिसार में 5वीं एलीट महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का समापन हो गया है. जहां 52 किलोग्राम कैटेगरी में तेलंगाना की निखत जरीन ने हरियाणा की मीनाक्षी को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है.
महिला मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप: हरियाणा की बॉक्सर को हराकर तेलंगाना की निखत बनी नेशनल चैंपियन
गोल्ड मेडल विनर निखत जरीन ने माना कि कोरोना के कारण सभी खिलाड़ियों की फिटनेस पर बहुत असर पड़ा है. मैंने भी लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर बहुत प्रैक्टिस की, लेकिन वो कहते हैं ना कि कुछ पाने की भूख हो तो आपको कोई रोक नहीं सकता है. निखत ने कहा कि मुझमें नेशनल चैंपियन बनने की भूख थी. अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेरा लक्ष्य भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतना है.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन, पदक सूची में जानें कौन सा राज्य किस स्थान पर
Last Updated : Nov 5, 2021, 1:47 PM IST