हिसार: हिसार में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 38 वर्षीय युवक राजीव कौशिक की लाठी डंडों और तेजधार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई. देर रात राजीव का शव घर के अंदर फर्श पर लहूलुहान हालत में मिला. राजीव कौशिक कार ड्राइविंग स्कूल चलाता था. चौंकाने वाली बात ये है कि इस हत्या का आरोप राजीव की पत्नी सुनीता पर है. परिजनों के परिजनों का आरोप है कि राजीव की पत्नी सुनीता का दीपक नाम के युवक के साथ अवैध संबंध चल रहा था. इसकी चलते उसकी हत्या की गई है.
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट! 5 लोगों पर हत्या का केस दर्ज - car driving school owner murder in hisar
हिसार में कार ड्राइविंग स्कूल चलाने वाले शख्स की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि उसकी पत्नी पर ही लगा है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
मृतक के घरवालों ने आरोप लगाया कि अवैध संबंधों की जानकारी मिलने पर राजीव और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. इसीलिए बीच से रोड़ा हटाने के लिए सुनीता ने दीपक और दूसरे 5 6 लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलने पर एचटीएम थाना प्रभारी संदीप टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. मामले की जांच कर रहे एएसआई रणवीर सिंह का कहना है कि मृतक के बड़े भाई संदीप के बयान पर मृतक की पत्नी सुनीता, दीपक, मीनू, सोनिया और अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. मामले में जांच अभी की जा रही है.
मॉडल टाउन एक्सटेंशन में रहने वाले मृतक के बड़े भाई संजीव कौशिक ने बताया कि उसका भाई दिल्ली का ड्राइविंग स्कूल चलाता था. परिवार के साथ सेक्टर 14 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता था. उन्होंने बताया कि भाई की पत्नी सुनीता का दीपक नाम के युवक के साथ अवैध संबंध चल रहा था. इस बात का पता भाई को चल गया तो दोनों के बीच इसी बात को लेकर काफी झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े में भाई की पत्नी सुनीता ने अपने दोस्त दीपक और अन्य के साथ मिलकर भाई की तेजधार हथियार से वारकर हत्या कर दी.