हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पति ने कोरोना जांच कराने से किया इंकार, पत्नी ने पहुंचाया जेल

हिसार में एक पत्नी ने पंजाब से घर आए अपने पति से जब कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा तो उसने पत्नी को ही जान से मारने की धमकी दे डाली. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पति को सलाखों के पीछे डाल दिया है.

हिसार
हिसार

By

Published : May 17, 2020, 7:07 AM IST

Updated : May 23, 2020, 8:43 PM IST

हिसार: देश और प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगातार लोगों की जांच की जा रही है. वहीं इसी बीच हिसार से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां कोरोना जांच नहीं करवाने पर पत्नी ने पति को सलाखों को पीछे डलवा दिया. पति ने सोचा भी नहीं होगा कि कोरोना टेस्ट न करवाना उसे इतना मंहगा पड़ जाएगा कि वो जेल पहुंचा जाएगा और वो भी उसकी पत्नी की शिकायत पर.

पति ने कोरोना टेस्ट से किया इंकार

ये मामला सिविल लाइन थाना में वाल्मीकि मोहल्ला पटेल नगर का है जहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला के अनुसार उसका पति काफी दिनों से तलवंडी साबो जिला बठिंडा पंजाब में रह रहा था, जो घर वापस आया और जबरदस्ती घर में घुसने का प्रयास करने लगा.

ये भी पढ़ें-पुलिस से बचकर खेतों और जंगलों के रास्ते से पैदल घर जाने को मजबूर प्रवासी मजदूर

महिला के अनुसार सरकार द्वारा जारी हिदायतों और कोरोना को देखते हुए महिला ने पति को कोरोना टेस्ट करवाकर आने को कहा तो पति ने महिला से मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी. आरोपी पति जानबूझकर कोरोना का टेस्ट नहीं करवाना चाहता था और समाज में इसे फैलाने की कोशिश कर रहा था.

सलाखों के पीछे पहुंचा पति

महिला की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 324, 506, 505 बी और डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा 54 के तहत मामला दर्ज किया. एसएचओ जसवंत सिंह ने बताया कि महिला को जब इसके पति ने धमकी दी तो महिला ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है. इस पर कार्रवाई कर करते हुए हमने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का पति बठिंडा से लौटकर आया था इसलिए पत्नी चाहती थी वह कोविड-19 का परीक्षण करा ले.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से कुछ ऐसी यादें लेकर बिहार रवाना हुए दृष्टिहीन बच्चे

Last Updated : May 23, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details