हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

22 फरवरी से हिसार में साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा होगी शुरू - हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल

22 फरवरी से हिसार में साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा का संचालन शुरू होने जा रहा है. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस-हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जाएगा.

hisar Weekly superfast special train
hisar Weekly superfast special train

By

Published : Feb 16, 2021, 9:56 PM IST

हिसार:जिला हिसार और आसपास के जिलों के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बान्द्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट रेल सेवा 22 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.30 बजे हिसार पहुंचेगी. जिससे लोगों को काफी फायदा होगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ ने बताया है कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस-हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. ये रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी.

गौरव गौड़ के अनुसार गाड़ी संख्या 09215 बान्द्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा 22 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.30 बजे हिसार पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें-यहां महाबली भीम ने नाखूनों से पत्थर को खरोंचकर बनाई थी हनुमान जी की मूर्ति, देखिए

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09216, हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट रेल सेवा 23 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक हिसार से प्रत्येक मंगलवार को 15.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09216, हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट मंगलवार को 15 बजकर 10 मिनट पर हिसार से उक्त स्टेशनों से होते हुए बुधवार को बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09215 बांद्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल से प्रत्येक सोमवार को 12 बजकर 15 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस से रवाना होकर बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, आनंद, नदियाड, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड जंक्शन, पाली मारवाड, जोधपुर, मेहता रोड, डेगाना, डिडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढु, चुरू, सादुलपुर से होते हुए अगले दिन मंगलवार को 12 बजकर 30 मिनट पर हिसार पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर के कलेसर एरिया में मसाला खेती को दिया जाएगा बढ़ावा- वन मंत्री

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details