हिसार: हरियाणा के कुछ जिलों में आए तूफान, बारिश, ओलावृष्टि के कारण किसानों के सब्जियों और अमरुद के बाग को नुकसान हो गया है. वहीं हिसार के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हरियाणा में आने वाले कुछ दिनों में बरसात की संभावना बनी हुई है. कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है.
हरियाणा राज्य में 17 मई को पश्चिमी विभोक्ष के कारण बादल व दक्षिण हरियाणा में कहीं-कहीं हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है. 18 मई से मौसम आमतौर पर खुश्क और गर्म रहने के साथ तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी कि है कि नरमा की बिजाई करते समय बदलते मौसम का ध्यान अवश्य रखें.