हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला में बन रहे युद्ध स्मारक का हिस्सा होगी 1857 की क्रांति, जानिए आप कैसे सरकार की मदद कर सकते हैं - 1857 क्रांति

सरकार अंबाला में 1857 की क्रांति को अंबाला कैंट में बन रहे युद्ध स्मारक में शामिल करना चाहती है. इसमें एक म्यूजियम के जरिए 1857 की क्रांति को दर्शाया जाएगा. जिसको लेकर विभाग ने उन लोगों से मदद मांगी है जिनके पूर्वज 1857 की क्रांति से जुड़े रहे हैं.

War memorial of 1857 revolution to be built in Ambala
War memorial of 1857 revolution to be built in Ambala

By

Published : Feb 8, 2021, 7:29 PM IST

हिसार: अम्बाला कैंट में 22 एकड़ भूमि पर लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे विशाल युद्ध स्मारक में आजादी की प्रथम लड़ाई यानि 1857 की क्रांति से जुड़ी विभिन्न वस्तुओं/सामग्री या दस्तावेज इत्यादि को प्रदर्शित किया जाएगा. स्मारक का निर्माण 1857 की क्रांति के वीर जवानों की शहादत को नमन करने के लिए करवाया जा रहा है.

इस भव्य और विशाल स्मारक की एक गैलरी में 1857 की क्रांति से संबंधित वस्तुओं जिनमें राईफल/बन्दूक, पिस्टल, बन्दूक की गोली (मस्कट कार्टरिज), वर्दी, तलवार, चाकू, बैज, मेडल, दस्तावेज, 1857 की क्रांति पर जारी हुई डाक टिकट, पत्र या पत्र व्यवहार, मूल रुप में कोई समाचार पत्र, उस दौर की पेंटिंग/कोई मानचित्र या अन्य कोई भी वस्तु जो 1857 की क्रांति से संबंधित हो, को प्रदर्शित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःनारनौंद का जवान कश्मीर में शहीद, पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार

आप कैसे कर सकते हैं सरकार की मदद

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रवक्ता ने ये जानकारी देते हुए आमजन से अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति के पास उनके पूर्वजों की धरोहर के रूप में इस प्रकार की कोई वस्तु है तो वे इसे हरियाणा सरकार को धरोहर के लिए दे सकते हैं. अगर दी गई वस्तु, दस्तावेज या अन्य चीजें प्रामाणिक पाए जाते हैं तो उसे दिए जाने वाले व्यक्ति के नाम और पते सहित गैलरी में संजोकर रखा जाएगा. ऐसी कोई भी जानकारी देने के लिए मोबाइल नंबर 9463437252 या 9888009339 पर अथवा ईमेल warmemorial92@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंःकुलगाम में शहीद हुए दीपक कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details