हिसार: जिले में निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. हांसी में नगर परिषद (Municipal Council in Hansi) का चुनाव होना है तो बरवाला नगरपालिका के लिए रविवार को मतदान है. इसको लेकर सामान्य चुनाव आब्जर्वर विकास यादव, पुलिस पर्यवेक्षक कृष्ण मुरारी और निर्वाचन अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह ने शनिवार को स्थानीय एसडी महिला महाविद्यालय से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया. हांसी में प्रधानी के लिए 7 और पार्षद के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. वहीं बरवाला में चेयरमैन के लिए 11, पार्षद के लिए 93 पार्षद मैदान में हैं.
हांसी नगर परिषद में कुल 27 वार्ड है. नगर परिषद में कुल 63 हजार 78 मतदाता हैं. जिनमे 33 हजार 284 पुरुष और 29 हजार 794 महिला मतदाता हैं. वहीं नगर पालिका बरवाला में कुल वार्ड 19 हैं. करीब 31 हजार मतदाता सीधे तौर पर शहर का चेयरमैन चुनेंगे. हांसी एसडीएम ने पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के बाद कहा कि नगर परिषद चुनाव को लेकर तमाम प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं. निर्वाचन अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने को लेकर पूरे नगर परिषद क्षेत्र को 15 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक सेक्टर के लिए 1-1 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है. इनके अलावा 8 ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधा अनुरूप 65 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार 65 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं. वहीं 13 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रखी गई हैं ताकि विपरीत परिस्थिति में भी मतदान प्रक्रिया बाधित न हो.