हिसार: शहर के व्यापारी के पास पाकिस्तान से ऐसा वीडियो कॉल आया कि उसके होश उड़ गए. शहर के गोल कोठी क्षेत्र के व्यापारी के मोबाइल फोन पर आए कॉल से पुलिस और खुफिया एजेंसियों में खलबली मची हुई है. पाकिस्तान से वीडियो कॉल करने वाले युवक ने पेपर लेमिनेशन व्यापारी सन्नी बतरा को कहा कि, 'भाईजान, बम कहां रखना है.' ये सुनते ही व्यापारी बतरा ने सारी जानकारी पुलिस को दी.
हिसार के युवक के पास पाकिस्तान से आया फोन, बोला- 'भाईजान, बम कहां रखना है?' - पुलिस और खुफिया एजेंसी
शहर के गोल कोठी क्षेत्र के व्यापारी के मोबाइल फोन पर आए कॉल से पुलिस और खुफिया एजेंसियों में खलबली मची हुई है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं.
![हिसार के युवक के पास पाकिस्तान से आया फोन, बोला- 'भाईजान, बम कहां रखना है?'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3562014-thumbnail-3x2-l.jpg)
पाकिस्तान से आया वीडियो कॉल
क्लिक कर देखें वीडियो
'पाकिस्तान से आई वीडियो कॉल'
बतरा ने बताया कि युवक पहले ऊंटपटांग तरीके से बात करता रहा और इस पर उन्होंने उसे उसके अंदाज में जवाब दिया तो उसने बम की बात की. इस पर उन्होंने कॉल काट दिया और तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करवाई. ये खबर सुनते ही पुलिस और खुफिया ऐजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
Last Updated : Jun 14, 2019, 11:34 PM IST