हिसार:जिले के बगला रोड पर देर रात एक दर्दनाक हादसे दो लोगों की मौत हो गई. हिसार के बगला रोड-राजगढ़ रोड पुल पर एक कैंटर और कार की टक्कर हो गई. जिसमें कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान खारिया निवासी दिनेश और फतेहाबाद के मेहुवाला गांव निवासी नवीन के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने परिजनों के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को खारिया वासी हनुमान सिंह ने बताया कि दिनेश अपने दोस्त नवीन के साथ गाड़ी में सवार होकर हिसार जाने की बात कह कर शाम 6 बजे घर से निकला था.