हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार: मुंबई से आए परिवार में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले - हिसार कोरोना अपडेट

हिसार के सातरोड़ में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ये दोनों ही मामले एक ही परिवार से संबंध रखते हैं. हाल ही में ये परिवार मुंबई से हिसार आया था.

hisar hospital  corona
hisar hospital

By

Published : May 24, 2020, 10:48 AM IST

हिसार: जिले में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब सातरोड़ में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. दोनों ही सातरोड़ में पहले मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों से जुड़े हैं.

इन दो कोरोना मामलों में एक मुंबई से हिसार लौटे परिवार का मुखिया है. वहीं दूसरा व्यक्ति उनका कार चालक है, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी के साथ सातरोड़ में कोरोना के अब कुल 4 पॉजिटिव मामले हो गए हैं.

बता दें कि, 12 मई को मुंबई से आए एक परिवार के पांच लोगों मे से दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से एक महिला व उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव मिले थे. दोनों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके परिवार के अन्य सदस्यों और कार चालक को क्वारंटाइन कर दिया गया था और सभी के सैंपल लिए गए थे.

पहले लिए गए सैंपल में महिला के पति व उनका कार चालक नेगेटिव मिले थे, लेकिन शनिवार को आई दूसरी रिपोर्ट में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. ये रिपोर्ट रोहतक पीजीआई में सैंपल भेज कर करवाए गए टेस्ट के बाद पॉजिटिव आई है. अब इन दोनों मरीजों का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू किया गया है. इसी के साथ हिसार में अब कोरोना के 12 केस हो गए हैं जिनमें से तीन मरीज ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-अमेरिका से लाए गए 73 लोगों में से 21 कोरोना पॉजिटिव मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details