हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार के गांव में मिले दो डिफ्यूज बम, मौके पर पहुंची आर्मी और पुलिस - पुलिस

दोनों बम बीएमपी टैंक के गोले के हिस्से बताए जा रहे हैं, जो डिफ्यूज हैं. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि बम के ये हिस्से यहां कैसे आए और कितने पुराने हो सकते हैं.

हिसार के गांव के मिले दो डिफ्यूज बम

By

Published : Jul 4, 2019, 6:19 PM IST

Updated : Jul 4, 2019, 9:02 PM IST

हिसार: हिसार कैंट से सटे गांव सातरोड़ कलां में दो बम मिले हैं. बम मिलने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. गांव के सरपंच ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संबंधित विभागों के साथ-साथ आर्मी को भी इसकी जानकारी दी.

दोनों बम बीएमपी टैंक के गोले के हिस्से बताए जा रहे हैं, जो डिफ्यूज हैं. पुलिस बमों के विशेष गाड़ी में रख कर हिसार कैंट ले गई है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि बम के ये हिस्से यहां कैसे आए और कितने पुराने हो सकते हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- VIDEO: फुटबॉल खेलती इस गाय का वीडियो खूब वायरल हो रहा है

स्थानीय निवासी सुख दर्शन ने बताया कि जब वो जोहड़ की तरफ गया तो उसने कुछ नुकीली चीज देखी जो जमीन में गड़ी हुई थी. उसके बाद उसने उनको बाहर निकाला तो उसे बम के खोल दिखाई दिए और उसने तुरंत इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों के साथ सरपंच को दी. जिसके बाद सरपंच ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इस बारे में अवगत करवाया.

Last Updated : Jul 4, 2019, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details