हिसार: लॉकडाउन के पांचवे चरण में केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की छूट दी गई हैं जिस वजह से इस फेज को अनलॉक-1 भी कहा जा रहा है. इस फेज में रेल मंत्रालय की ओर से देशभर में 200 विशेष रेलगाड़ियां भी शुरू करने का फैसला लिया गया है. इसी के तहत मंगलवार को हिसार से गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई जिसमें 533 यात्रियों ने बुकिंग करवाई थी.
विशेष इंतजामों के साथ रेल सेवा शुरू
हिसार रेलवे स्टेशन अधीक्षक केएल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के संकट के बीच हिसार से रेलवे की गोरखपुर एक्सप्रेस की सुविधा शुरू हो गई है. ट्रेन की हिसार से शाम 4:15 बजे रवानगी हुई. इसके लिए बकायदा 533 यात्रियों ने बुकिंग करवाई थी. रेलवे स्टेशन पर 2 घंटे पहले यात्रियों को बुलाया गया, उनकी थर्मल स्कैनिंग के साथ-साथ उन्हें सैनिटाइज भी किया गया. ये ट्रेन बुधवार को गोरखपुर पहुंचेगी और इस ट्रेन की तमाम बोगियों को भी सैनिटाइज किया गया था.
हिसार में शुरू हुई रेल सेवा, गोरखपुर के लिए रवाना हुई पहली ट्रेन. ये भी पढ़ें-हिसार: पहली बारिश में पानी की तरह बह गए आमटी झील पर खर्च हुए करोड़ों रुपये
रेलवे अधिकारी का कहना है कि यात्रियों को तमाम सुविधाएं मिले इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं रेल सेवा शुरू होने से यात्री भी खुश नजर आए. यात्रियों का कहना था कि वह हरियाणा में कामकाज के लिए आए हुए थे. इसके बाद करीबन दो महीने तक लॉकडाउन में फंसे रहे. श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए भी उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन उनका नंबर नहीं आ पाया. ऐसे में अब गोरखपुर एक्सप्रेस के जरिए उन्हें अपने गांव वापसी की सुविधा मिली है.