हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार के बाजारों में होली के रंग पड़े फीके, दुकानदारों में छाई मायूसी - हिसार होली दुकानदार कम बिक्री

हिसार शहर के बाजारों में अबकी बार कहीं भी होली का रंग देखने को नहीं मिला. अगर कहीं मिला भी तो वहां के व्यापारी हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं. बाजारों में लोग भी नहीं आ रहे हैं.

hisar less sale on holi festival
hisar less sale on holi festival

By

Published : Mar 27, 2021, 10:29 PM IST

हिसार:पूरे देश में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन अबकी बार कोरोना को देखते हुए सरकार ने होली पर पाबंदियां लगा दी हैं. पाबंदियों के साथ-साथ अबकी बार होली का रंग काफी फीका पड़ गया है.

हिसार शहर के बाजारों की बात करें तो शहरों में अबकी बार कहीं भी होली का रंग देखने को नहीं मिला. अगर कहीं मिला भी तो वहां के व्यापारी हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं. क्योंकि कोरोना के चलते न तो दुकानदारों की बिक्री हो रही है और ना ही लोगों का होली के प्रति उत्साह है. दुकानदारों का व्यापार बिल्कुल ठप हो चुका है और होली का रंग भी फीका पड़ गया है.

हिसार के बाजारों में होली के रंग पड़े फीके, दुकानदारों में छाई मायूसी

ये भी पढ़ें-होली के जश्न पर कोरोना का ग्रहण! अब सार्वजनिक समारोह पर गुरुग्राम प्रशासन का प्रतिबंध

व्यापारी जगमहेन्द्र सिंगला ने बताया कि इस बार होली त्योहार को लेकर लोगों में बिल्कुल उत्साह नहीं है. उन्होंने बताया कि पिछले साल की बजाय इस बार सभी व्यापारियों का होली का माल बढ़िया क्वालिटी का लेकर आए थे, लेकिन फिर भी लोग इस बार माल नहीं खरीद रहे हैं. जिसके कारण हमें भी व्यापार में काफी दिक्कत हुई है.

कोरोना काल में होली का रंग फीका तो है ही साथ में व्यापारियों का काम भी बिल्कुल धीमा हो गया है. कोरोना को आए हुए पूरा 1 साल से अधिक हो गया है. पिछली बार लॉकडाउन होने के कारण पूरा व्यापार ठप था, और अब की बार भी होली बनाने पर सरकार ने प्रतिबंध लगाने से व्यापार बिल्कुल ही ठप हो गया है. वहीं व्यापारियों को अब आगे भी कुछ उम्मीदें नजर नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें-होली खेलने पर बैन लगने से दुकानदारों में नाराजगी, सरकार से पूछा- एक महीने पहले क्यों नहीं लगाया बैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details