1. स्थानीय निकाय चुनाव हरियाणा: चुनाव में प्रत्याशियों के कार्यालयों और घरों पर प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी
नगर पालिका कर्मचारी संघ अपनी मांगों के संबंध में 10 जून से 20 जून तक प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के कार्यालयों व घरों पर प्रदर्शन करेगा. इस प्रदर्शन के दौरान आम जनता को दी जाने वाली जन सुविधाओं को बेहतर बनाने और हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने की मांग की जाएगी.
2. Petrol Diesel Price In Haryana: पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी, चेक करें आज सस्ता हुआ या महंगा
हरियाणा में आज आम आदमी को पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली (Petrol Diesel Price Today) है. सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को जारी किए नए रेट में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.
3. Anil vij on AAP Rally: आम आदमी पार्टी के आरोपों पर विज का पलटवार, कांग्रेस पर भी साधा निशाना
मंगलवार को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (anil vij home minister haryana) ने आम आदमी पार्टी की रैली को लेकर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा के बागी तेवरों पर भी अपनी राय रखी.
4. Firing at shop in Bawal: रेवाड़ी में बदमाशों ने दुकानदार से मांगी 50 लाख की फिरौती, मना करने पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. रेवाड़ी में दिनदहाड़े दुकानदार पर फायरिंग (Firing at shop in Bawal) करने का मामला सामने आया है. सरे बाजार हुई इस घटना व्यापारी खौफ मे हैं. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगी थी.
5. Road accident in Panipat: दिल्ली पैरलल नहर में गिरी कार, 1 युवती की मौत
पानीपत में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा (Road accident in Panipat) हो गया. पानीपत दिल्ली पैरलल नहर में एक कार गिरने से एक लड़की की मौत हो गई. हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे जिनमें से दो को सही सलामत निकाल लिया गया.
6. गुरुग्राम में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, देखें वीडियो
मंगलवार को बसई गांव में कबाड़ के गोदाम में आग (fire at junk warehouse in gurugram) लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ. आग किस वजह से लगी. इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
7. Rohtak Bomb disposal squad: रोहतक में रोज चेकिंग अभियान चलायेगा बम निरोधक दस्ता
हाल में गिरफ्तार आतंकियों और पंजाब में ग्रेनेड हमले के बाद हरियाणा में पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी के तहत रोहतक पुलिस अधीक्षक ने जिले में बम निरोधक दस्ते (Rohtak Bomb disposal squad) का पुनर्गठन किया है. ये दस्ता रोज रोहतक के संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग करेगा.
8. firing on businessman in yamunanagar: 50 लाख रुपये की फिरौती नहीं देने पर बदमाशों ने व्यापारी पर की फायरिंग
यमुनानगर में 50 लाख रुपये की फिरौती नहीं देने पर बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी पर फायरिंग (firing on businessman in yamunanagar) कर दी. व्यापारी को फिरौती की धमकी बदमाशों ने किसी मकैनिक के फोन से दी थी.
9. Criminal Arrested in Rohtak: जेल से पैरोल पर आकर फरार हत्या का दोषी बदमाश गिरफ्तार
रोहतक में पैरोल से फरार एक वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस्माइला गांव दोहरे हत्याकांड (Ismaila village double murder) में दोषी था और कोरोना काल में पैरोल पर आकर फरार हो गया था.
10. Haryana Corona Update: हरियाणा में मंगलवार को मिले 230 नए मरीज, गुरुग्राम और फरीदाबाद बने हॉटस्पॉट
हरियाणा में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या में रोजाना उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार को हरियाणा में 230 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1039 हो गई है.