हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

राहुल हत्याकांड के तीन बदमाश गिरफ्तार, डेढ़ महीने बाद पुलिस को मिली कामयाबी - Rahul murder case in hisar

डेढ़ महीने तक बदमाशों ने पुलिस के होश उड़ाए रखे. वो पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपने ठिकाने को छोड़कर फरार हो जाते थे. पुलिस और साईबर सेल की कड़ी मेहनत से इस हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ा है.

Rahul murder case in hisar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 26, 2020, 10:06 PM IST

हिसार: करीब डेढ़ महीने पहले हुए नारनौंद के राहुल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जिनको अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा. वहीं इस मामले के दो बदमाश अब तक भी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों बदमाशों को भी पकड़ लिया जाएगा.

क्या है मामला ?
नारनौंद के राहुल की 15 दिसंबर की रात को पांच बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने मृतक के पिता कृष्ण लोहान के बयान पर मामला दर्ज करके बदमाशों की तालाश शुरू कर दी थी.

राहुल हत्याकांड के तीन बदमाश गिरफ्तार

ऐसे पकड़े गए बदमाश
डेढ़ महीने तक पांचों बदमाशों ने पुलिस के होश उड़ाए रखे. वो पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपने ठिकाने को छोड़कर फरार हो जाते. पुलिस ने साईब्रर सैल की कड़ी मेहनत से इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित माजरा निवासी जयभगवान को 23 जनवरी को दिल्ली के द्वारका के पास भरथल गांव से पकड़ने में सफलता हासिल की थी, जिसको अदालत में पेश करके पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है.

पुलिस ने जयभगवान की निशानदेही पर ही मिलकपुर निवासी मोहित और कैथल जिले के गांव मटोर निवासी राहुल को दिल्ली के भरथल गांव से ही 25 जनवरी को काबू करने में सफलता हासिल की है. जिनको अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान हत्या में प्रयोग की गई पिस्तौल और मोटरसाईकिल बरामद करेगी.

पुलिस ने इसी मामले के मुख्य आरोपित जयभगवान की मां किताबो देवी और बहन आरती को भी 9 जनवरी को हत्या का षडयंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले के दो अन्य बदमाश हरसोला निवासी अभिषेक और मटोर निवासी आशु अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस को दोनों बदमाशों के बारे में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं.

डीएसपी जोगिन्द्र सिंह राठी ने बताया कि इस मामले की तफ्तीश सीआईए प्रभारी अमित कुमार और उनकी टीम कर रही है. उन्हीं की मेहनत से तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. तीनों बदमाशों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लाया जाएगा. इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य बदमाश अभी तक फरार हैं. जिनको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अंबाला में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन, राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने किया ध्वजारोहण

ABOUT THE AUTHOR

...view details