हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसारः टॉफी गोदाम में 25 लाख रुपये और 1 किलो चांदी की चोरी - hisar crime news

देर रात हांसी के एक टॉफी गोदाम में खिड़की तोड़कर चोर घुस आए. चोरों में गोदाम के गल्ले में रखे 25 लाख रुपये और 1 किलो चांदी पर हाथ साफ कर दिया.

theft in toffee godown in hansi hisar

By

Published : Sep 20, 2019, 10:16 PM IST

हिसार: हरियाणा में लूट, चोरी और डकैती की आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हिसार के हांसी में राधिका आयल मिल रोड पर स्थित टॉफी के गोदाम में सेंध लगाकर चोरों ने लाखों की नकदी और करीब 1 किलो चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया और गोदाम में मौजूद चौकीदार को इसकी भनक तक नहीं लगी.

गोदाम की खिड़की तोड़ कर की चोरी

जब सुबह गोदाम का मालिक गोदाम पहुंचा तो उसने देखा कि कमरे की खिड़की टूटी पड़ी थी और अलमारी में रखा कैश गायब है. मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया. गोदाम के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

25 लाख नकदी और 1 किलो चांदी की चोरी
इस इलाके में एक साल के अंदर दूसरी बड़ी अपराधिक वारदात है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राधिका मिल रोड पर एक ट्रेडिंग कंपनी का गोदाम है. फर्म के मालिक विनय जैन ने बताया कि रात को गोदाम में ताला लगाकर घर गया था. गोदाम में चौकीदार मौजूद था. चोर पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और 25 लाख की नकदी और 1 किलो चांदी लेकर फरार हो गए.

टॉफी गोदाम में 25 लाख रुपये और 1 किलो चांदी की चोरी

ये भी पढ़ें:-फरीदाबाद: माता-पिता और 3 बेटियों को पीट-पीटकर लहूलुहान करने का वीडियो वायरल

सीसीटीवी कैमरे से बच निकले चोर
गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी चोर बच गए. फर्म मालिक ने बताया कि उनकी फर्म पूरे हरियाणा में टॉफी सप्लाई करती है. दो दिनों से कैश बैंक में जमा नहीं हो पाया था. यही कारण है इतनी बड़ी राशि गोदाम के दफ्तर में रखी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details