हिसार: मोगा के ज्वेलर कर्मियों से 1560 ग्राम सोना और 25 लाख रुपये लूट के मामले में जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने मुख्य आरोपी शमशेर उर्फ लालू को बुधवार शाम को बगला रोड से गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा आरोपियों को लूट की वारदात के बाद शरण देने के आरोप में असरावा निवासी सुरेश उर्फ शेखर को सीआईए ने गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से पूछताछ जारी है. आज आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. मामले में पहले गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों सुनील उर्फ टाइगर, साहिल, मयंक, नरेश और अंकित को चार-चार दिन के रिमांड के बाद दोबारा से अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़े- करनाल में 1 अप्रैल से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में दोपहिया और भारी वाहनों की 'नो एंट्री'
रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई रकम में से 7 लाख 30 हजार रुपये और करीब 200 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं. मामले में अब तक पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई रकम में से कुल 11 लाख रुपये और लगभग 200 ग्राम सोना बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी शमशेर से वारदात में प्रयुक्त एक रिट्ज कार, पांच कारतूस और एक अवैध पिस्तौल बरामद की है.
पुलिस पूछताछ में शमशेर ने बताया कि भाटला निवासी नरेश उसका दोस्त है. नरेश के पास भाटला निवासी अंकित आता था, जिस कारण अंकित से उसकी भी दोस्ती हो गई. अंकित राजगुरु मार्केट में रामस्वरूप ज्वेलर्स की दुकान पर करीब तीन माह से काम कर रहा था.
शमशेर ने आगे बताया कि करीब 10 दिन पूर्व अंकित, साहिल, निशान, मयंक और सुनील उसके घर प्रताप नगर आए थे. उस दौरान वहां सभी ने मिलकर बड़ा हाथ मारने की योजना बनाई. उसने अंकित से कहा कि जब भी कोई बड़ी पार्टी आए तो उन्हें अवश्य बताए. अंकित ने उसे बताया कि पंजाब की एक पार्टी 10 से 15 दिन में आती है और काफी मात्रा में जेवरात खरीदकर ले जाती है.